Surprise Me!

Lucknow में दलित Zomato Delivery Boy के साथ हुई बदसलूकी | Uttar Pradesh |

2022-06-20 1 Dailymotion

उत्तर प्रदेश में एक डिलीवरी बॉय के साथ एक शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक डिलीवरी बॉय के मुहं पर पहले तो थूका गया और फिर उसके सर पर बेरहमी से डंडे से मारा गया. चलिए विस्तार में बाते है की पूरी खबर है क्या. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शनिवार रात जोमैटो के डिलीवरी बॉय से खाना लेने से कस्टमर ने पहले तो इंकार कर दिया, दरअसल इंकार करने की वजह यह थी कि डिलीवरी बॉय दलित था। इस मामले में आरोप है कि कस्टमर को जैसे ही डिलीवरी बॉय के दलित होने का पता चला, उन्होंने खाना लेने से इंकार कर दिया. <br /><br />#Lucknow #Zomato #DeliveryBoy#UttarPrdaesh #YogiAdityanath #AkhileshYadav #Mayavati #DeepinderGoyal #HWNews

Buy Now on CodeCanyon